संवाददाता, जून 18 -- यूपी में एक बार फिर इंडो-नेपाल सीमा पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। बुधवार को श्रावस्ती जिले के जमुनहा क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांवों में सरकारी जमीनों पर चल रहे तीन अवैध मसदसों को जमींदोज किया गया। इससे पहले मदरसा संचालकों को नोटिस जारी कर जमीन खाली करने का आदेश दिया गया था। जमुनहा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत फत्तेपुर बनगई में गाटा संख्या 1039 व 1041 की भूमि राजस्व अभिलेख में परती भूमि के रूप में दर्ज है। इस सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा कर कई सालों से मदरसा इस्लामिया अरबिया अवारुल उलूम का संचालन किया जा रहा था। अभियान के तहत मदरसे व उसकी भूमि की जांच की गई तो यह मदरसा सरकारी भूमि में काबिज पाया गया। प्रशासन की ओर से नोटिस जारी करते हुए संचालक को सरकारी जमीन खाली करने का निर्देश दिया गया था। लेकिन संचालक ने जमीन खाली नहीं...