सीतामढ़ी, सितम्बर 13 -- सुरसंड। भिट्ठा थाने की पुलिस व एसएसबी की संयुक्त टीम ने गुरुवार की देर रात भारत-नेपाल सीमा पर स्थित चकनी बाजार के निकट प्रतिबंधित नशीली दवाओं के साथ एक नेपाली युवक और एक स्थानीय दवा दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों की पहचान नेपाल के धनुषा जिले के कोचरी तारापट्टी गांव निवासी स्व. रामचंद्र दास का पुत्र सोनू दास और भिट्ठा थाना क्षेत्र के चकनी गांव निवासी मैनुद्दीन अंसारी का पुत्र अमीर मोबया के रूप में हुई है। अमीर मोबया चकनी बाजार में दवा की दुकान चलाता है। पुलिसिया पूछताछ में नेपाली युवक सोनू दास ने खुलासा किया कि उसने अमीर मोबया की दुकान से ही प्रतिबंधित टिकिया, सिरप और इंजेक्शन खरीदे थे। उसकी निशानदेही पर दवा दुकान में छापेमारी की गयी। जहां से भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद की गईं। भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज क...