बगहा, मई 8 -- इनरवा। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर भारत-नेपाल सीमा के इनरवा सहित सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था तेज कर दी गई है। बॉर्डर से सटे क्षेत्रों में एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सीमाई चौकियों पर चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा पर आने जाने वाले प्रत्येक व्यक्तियों और उनके सामानों के साथ-साथ सघन तलाशी ली जा रही है। चार पहिये वाहनों के बोनट और डिग्गी की तलाशी करने के बाद ही जाने दिया जा रहा है। लोगों से उनकी पहचान करने के बाद ही आने जाने की अनुमति दी रही है। गुरुवार को नेपाल जा रहे दिनेश मंडल, शोभा देवी, गायत्री देवी आदि ने बताया कि इंडो-नेपाल बोर्डर पर एसएसबी के जवान हमारी सुरक्षा के लिये ही है। आतंकियों ने जो जघन्य कृत्य किया है उसके लिये पूरे भारत में आक्रोश है। नेपाल के रास्ते किसी प्रकार की आतंकी गतिविधि ना हो इसके लिये ज्याद...