महाराजगंज, नवम्बर 22 -- महराजगंज, निज संवाददाता। अयोध्या स्थित श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र में प्रस्तावित ध्वजारोहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री सहित देश के कई विशेष अतिथियों एवं वीआईपी के शामिल होने के मद्देनजर पूरे प्रदेश में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है। इसी क्रम में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी बरती जा रही है। महराजगंज पुलिस अलर्ट मोड में है। एसपी सोमेन्द्र मीना ने शनिवार को सीमाई थानों और बॉर्डर का औचक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एसपी ने भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा की। उन्होंने ठूठीबारी थाना एवं इंडो-नेपाल बॉर्डर क्षेत्र, परसामलिक थाना क्षेत्र, बरगदवा थाना एवं बॉर्डर इलाके का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस बल एवं सीमा सुरक्षा दलों के साथ संयुक्त रूप से स...