बगहा, अक्टूबर 29 -- बगहा नगर प्रतिनिधि बुधवार को एसएसबी 21वीं वाहिनी व नेपाल एपीएफ के कमांडेंट स्तरीय बैठक बाल्मीकिनगर में हुई। जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाता निर्विक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसको लेकर दोनों ही देश के अर्धसैनिक बलों के बीच कई बिंदुओं पर चर्चा हुई। एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर समित रावत के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में सीमा सुरक्षा से जुड़े कई बिंदुओं पर चर्चा के साथ-साथ विधानसभा चुनाव को लेकर भी दोनों ही देश के जवानों के द्वारा संयुक्त अभियान चलाने पर भी सहमति बनी। एसएसबी 21वीं वाहिनी के कमांडेंट तपेश्वर सबित रावत ने बताया कि दोनों देशों के अधिकारियों ने सुरक्षा स्थिति व चुनाव के मद्देनजर अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई । साथ ही साथ सीमा क्षेत्र पर ...