महाराजगंज, मई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। पहलगाम आतंकी हमले के बाद से ही इंडो-नेपाल सीमा पर अलर्ट जारी है। इसी बीच सीमा से अवैध घुसपैठ के इनपुट ने चौकसी बढ़ा दी है। पुलिस व एसएसबी द्वारा भारत-नेपाल सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन चेकिंग और निगरानी अभियान चलाया जा रहा है। भारत-नेपाल सीमा पर सभी अंतरराष्ट्रीय चेकपोस्ट और संवेदनशील क्षेत्रों में कड़ी निगरानी की जा रही है। एसएसबी और स्थानीय पुलिस द्वारा वाहनों, व्यक्तियों और सामानों की गहन जांच की जा रही है। सोनौली, नौतनवा, परसामलिक, बरगदवा और ठूठीबारी जैसे क्षेत्रों में विशेष रूप से चौकसी बढ़ाई गई है। सीमा पार से होने वाली अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए पुलिस संयुक्त रूप से सीमा पर गश्त और जांच अभियान चला रही है। पगडंडी रास्तों पर विशेष नजर: खनुआ। सीओ नौतनवा जयप्रकाश त्रिपाठी व एसएसबी के इ...