पीलीभीत, मई 24 -- पूरनपुर, संवाददाता। नेपाल के रास्ते भारत में घुसपैठ होने की आशंकाओं को लेकर बॉर्डर क्षेत्र में चौकसी को और बढ़ा दिया गया है। इंडो नेपाल की खुली सीमा पर लगातार सशस्त्र सीमा बल के साथ पुलिस फोर्स गश्त और निगरानी करने में जटी हुई है। मौजूदा समय में भारत-पाक के बीच तनाव की स्थिति बनी हुई है। ऐसी स्थिति में नेपाल के रास्ते पाकिस्तानियों के घुसपैठ होने की संभावना भी प्रबल हो गई है। इसको लेकर प्रदेश में अलर्ट जारी किया गया है। यही नहीं इंडो नेपाल बॉर्डर पर विशेष चौकसी के निर्देश दिए गए है। उसको देखते हुए कलीनगर तहसील क्षेत्र के सीमावर्ती गांव में सशस्त्र सीमा बल के साथ पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं। दुर्गम रास्तों पर भी कड़ी नजर रखी जा रही है,ताकि कहीं से कोई अराजकतत्व घुसपैठ न कर सके। बताया जा रहा है की खुली सीमा पर संदिग्ध व्...