अररिया, जून 1 -- कुर्साकांटा, निज प्रतिनिधि। पहलगाम आतंकी हमले व आपरेशन सिंदूर के बाद से ही भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी हाई अलर्ट पर है। सुरक्षा को लेकर अधिकारी से लेकर जवान पूरी तरह चौकस हैं। हर आने जाने वालों की आईडी चेक की जा रही है। इसके साथ ही वाहनों की तलाशी ली जा रही है। जबकि चार पहिया वाहन को बिना भंसार के आने जाने नहीं दिया जा रहा है। इस संबंध में शनिवार को इस संवादाता ने भारत-नेपाल सीमा के मेघा असराहा चेक पोस्ट का जायजा लिया। यहां ड्यूटी पर तैनात एसएसबी 52वीं बी कंपनी कुआड़ी के एएसआई दिलीप घोष ने बताया कि भारत नेपाल सीमा का बोर्डर खुला रहने के कारण विशेष सतर्कता बरती जा रही है। खासकर पहलगाम में आतंकी हमले के बाद इंडो-नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। 24 घंटे आने जाने वालों की जांच की जा रही है। बिना वैद्य आईडी जांच के किसी को भार...