सिद्धार्थ, अक्टूबर 6 -- सिद्धार्थनगर। इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सीओ शोहरतगढ़ ने पुलिस व एसएसबी संग पैदल गश्त किया। लोगों से बात की और कहा कि अगर कुछ भी संदिग्ध दिखे तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। इससे पूर्व इंडो-नेपाल सीमावर्ती ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्यों के साथ गोष्ठी कर उनसे क्षेत्र की जानकारी ली। कहा कि पुलिस का प्रयास होता है कि वह क्षेत्र में अमन बरकरार रखे। इसमें आमजन का भी सहयोग जरूरी होता है। कहा कि अगर कहीं कोई संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु दिखती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...