मोतिहारी, नवम्बर 4 -- मोतिहारी, हिप्र.। रक्सौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक मयंक अग्रवाल ने सोमवार को ईवीएम कमिश्निंग का जायजा लिया। विभिन्न मतदान केंद्रों का भ्रमण कर एएमएफ की जानकारी ली। प्रेक्षक ने इंडो नेपाल बॉर्डर भेलाही चौक स्थित एसएसटी व एफएसटी चेक पोस्ट का निरीक्षण किया। यहां पर कार्यरत पदाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी से सभी जरूरी जानकारी प्राप्त की गई एवं निर्वाचन की महत्ता को देखते हुए स्वच्छ एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने को लेकर सघन रूप से सभी वाहनों की छानबीन करने तथा रोको-टोको को गति देने का निर्देश दिया गया। रक्सौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए बनाए गए डिस्पैच सेंटर एसएसबी कैंप हवाई अड्डा मैदान,रक्सौल में चल रहे ईवीएम कमीशनिंग का जायजा लिया गया। कमीशनिंग के दौरान रक्सौल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्...