बलरामपुर, नवम्बर 19 -- बलरामपुर संवाददाता। जिले में इंडो-नेपाल बॉर्डर पर सुरक्षा व्यवस्था को कड़ी करने के लिए क्षेत्राधिकारी तुलसीपुर डॉ जितेन्द्र कुमार ने पुलिस और एसएसबी की संयुक्त टीम के साथ चेक पोस्टों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने प्रत्येक आने-जाने वाले व्यक्तियों और वाहनों की सघन जांच करने के निर्देश दिए। क्षेत्राधिकारी ने कहा कि बॉर्डर एरिया में संदिग्ध गतिविधियों पर पूर्ण विराम लगाने के लिए सीमावर्ती थाना पुलिस और एसएसबी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि इंडो-नेपाल बॉर्डर के मुख्य मार्ग पर स्थित पुलिस और एसएसबी चेक पोस्टों पर सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा रहा है। सीओ डॉ जितेन्द्र कुमार ने बताया कि नेपाल राष्ट्र की सीमा पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए सीमा से सटे हुए गावों के ग्राम सुरक्षा समिति और संम्भ्रान्त...