बगहा, मई 8 -- नरकटियागंज। भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तानी आतंकियों के विरुद्ध कार्रवाई को देखते हुए भारत नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है। नरकटियागंज में स्थित सशस्त्र सीमा बल की 44 वीं बटालियन के सभी 16 बीओपी पर एसएसबी अधिकारियों व जवानों की तैनाती दोगुनी कर दी गई है। एसएसबी के कार्यवाहक कमांडेंट गोविंद कुमार ठाकुर ने बताया कि सीमा क्षेत्र पूरी तरह हाई अलर्ट पर है। एक एक व्यक्ति की निगरानी की जा रही है। खासकर अवैध प्रवासियों की धरपकड़ के लिए कई तरह के उपाय किए गए हैं। अवैध लोगों की तलाशी के लिए सभी सीमावर्ती बीओपी में 24 घंटे का जांच अभियान शुरू किया गया है। भारत नेपाल बोर्डर पर स्थित सीमा पर चेकिंग व गस्त - पेट्रोलिंग के माध्यम से पैनी नज़र रखी जा रही है। तलाशी अभियान के दौरान जंगल की पगडंडियों पर भी पुलिस की विशेष नजर है। उन्होंने बताय...