अररिया, सितम्बर 24 -- नेपाल भाग स्थित अस्थायी पुलिस पोस्ट मटेरुवा की टीम ने की कार्रवाई जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि । भारत नेपाल सीमा के जोगबनी के चाणक्य चौक के नेपाल भाग मटेरुवा में नेपाल पुलिस ने हवाला के साढ़े 14 लाख इंडियन करंसी के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है, मोरंग पुलिस प्रवक्ता डीएसपी कोपिला चुड़ाल के अनुसार भारत से नेपाल प्रवेश कर रहे बिराटनगर 18 निवासी बिरेंद्र साह सवार नेपाली मोटरसाइकिल संख्या को. 38 प. 5851 को शंका के आधार पर जांच के दौरान उक्त रकम बरामद होने की बात कही है। मंगलवार दोपहर डेढ़ बजे नेपाल भारत सीमा स्थित अस्थायी पुलिस पोस्ट मटेरुवा की टीम के द्वारा यह कार्यवाही की गई है बरामद रकम व गिरफ्तार साह को आगे की कार्यवाही के लिए इलाका पुलिस कार्यालय रानी में रखा गया है। डीएसपी चुडाल के अनुसार गिरफ्तार साह द्वारा बाइक क...