मोतिहारी, मई 10 -- कुण्डवा चैनपुर। भारत-पाकिस्तान बीच चल रहे तनाव के बाद भारत नेपाल सीमा पर हाई अलर्ट है। खुफिया रिपोर्ट के बाद से भारत नेपाल सीमा पर सशस्त्र सीमाबल एवं बिहार पुलिस की गश्त तेज हो गयी है। खुफिया एजेंसियों के अलर्ट के बाद भारत नेपाल की अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। बिना नागरिकता के सत्यापन किये किसी को भी सीमा पर करने की अनुमति नहीं है। सशस्त्र सीमाबल के साथ साथ बिहार पुलिस भी चेकिंग अभियान चला रही है। सशस्त्र सीमाबल के डीएसपी दिव्यांश कुमार ने बताया कि एसएसबी 24 घंटे अलर्ट मोड में रहती है। संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर है।हमारे जवान पैनी नजर रखे हुए हैं। इधर कुण्डवा चैनपुर स्टेशन अधीक्षक अमर जयसवाल ने बताया कि विशेष चौकसी बरती जा रही है। रेलवे लाईन से लेकर स्टेशन तक किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर आ...