पीलीभीत, अप्रैल 27 -- पूरनपुर, संवाददाता। इंडो नेपाल सीमा के थाना हजारा में डीएम संजय कुमार सिंह और नवागत एसएसपी अभिषेक यादव ने थाना समाधान दिवस पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना। संबंधित विभाग के अधिकारियों को निस्तारण के आदेश दिए। इसके बाद बार्डर पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। सीमा पर गतिविधियों को लेकर एसएसबी से जानकारी ली। अफसरों ने चौकसी बढ़ाने के लिए कहा है। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में थाना समाधान का आयोजन हजारा थाने में किया गया। यहां पर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया। जनसुनवाई के दौरान जिलाधिकारी ने फरियादियों की शिकायतों का संज्ञान लिया। लेखपाल व पुलिस कर्मचारियों को मौके पर जाकर समस्या के निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके बाद पहलगाम के घटनाक्रम के अंतर्गत सतर्कता को चेक करने के लिए डीएम और पुलिस अधी...