पीलीभीत, नवम्बर 17 -- भारत-नेपाल सीमा के नोमैंस लैंड पर सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने के मामले में एसएसबी के सहायक कमांडेंट और तहसील कलीनगर के लेखपाल ने थाना माधोटांडा में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि जमीन पर दोबारा कब्जा किया गया है। संयुक्त सर्वे के दौरान लेखपाल और एसएसबी टीम ने कई व्यक्तियों की ओर सीमावर्ती जमीन पर दोबारा खेती किए जाने की पुष्टि की है। मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। कलीनगर तहसील क्षेत्र के रमनगरा के हल्का लेखपाल वेदप्रकाश ने थाना माधोटांडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि 16 नवंबर को एसडीएम कलीनगर महिपाल सिंह और एसएसबी टीम के साथ संयुक्त सर्वे किया था। इस दौरान सीमा पिलर 787/2 से 785/1 के पास सरकारी भूमि पर अवैध खेती होती पाई गई। अतिक्रमणकारी तोता सिंह, पोला सिंह, रतन सिंह, चन्ना सिंह, मलकीत...