महाराजगंज, मई 21 -- महराजगंज, निज संवाददाता। इंडो-नेपाल के ठूठीबारी बार्डर पर स्वागत द्वार बनाया जाएगा। इसके लिए डीएम अनुनय झा ने इंडो-नेपाल बार्डर रोड के सहायक अभियंता को निर्देश जारी कर दिया है कि जल्द निर्माण कार्य शुरू कराएं। स्वागत द्वार बनने के बाद ठूठीबारी बार्डर से नेपाल में पर्यटन के साथ-साथ कारोबारी रिश्ते और मजबूत होंगे। जिले की सीमा नेपाल से 84 किमी लंबी जुड़ी है। नेपाल जाने के लिए जिले की सीमा में सोनौली व ठूठीबारी में दो अंतर्राष्ट्रीय प्रवेश द्वार है। इसमें सोनौली विश्व प्रसिद्ध है। ठूठीबारी में करीब दो दशक पहले बने गेट की ऊंचाई सड़क उच्चीकरण के चलते कम हो गई है। उसमें मालवाहक ट्रक फंस जाते हैं। इस वजह से बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, उड़ीसा की तरफ से आने वाले माहवाहक ट्रक ठूठीबारी के बजाय लंबी दूरी तय कर सोनौली के रास्ते ने...