पीलीभीत, मई 30 -- इंडो नेपाल के सीमांत गांवों का सोशल ऑडिट किया जाएगा। इसके लिए दो अलग अलग टीमों का गठन कर दिया गया है। इसमें टीमों को अलग अलग अपनी रिपोर्ट देने को कहा गया है। नोडल के तौर पर अतिरिक्त एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला व सीओ प्रगति चौहान को जिम्मेदारी दी गई है। पिछले दिनों इंडो नेपाल सीमा से सटे बैल्हा, टाटरगंज और बमनपुरी में धर्मांतरण का मामला अचानक गरमाया था। इस मामले को लेकर अलग अलग मत सामने आए थे। पूरे प्रकरण में डीएम ने तय किया है कि संबंधित क्षेत्र में राजस्व टीम और एक अन्य टीम पहुंचेगी। यह टीम अलग अलग रूप में वहां सत्यापन करेगी। ताकि संबंधित इन क्षेत्रों की सही जमीनी रिपोर्ट मिल सके। इस रिपोर्ट में लोगों की माली हैसियत, सरकारी योजनाओं और पात्रों की स्थिति व रहन सहन से लेकर यहां के आंतरिक मामलों को लेकर रिपोर्ट ली जाएगी। यही ...