बहराइच, दिसम्बर 22 -- रुपईडीहा, संवाददाता। पड़ोसी नेपाली शहर नेपालगंज में तीन दिनों से चला आ रहा क्रास बार्डर टूरिज्म कन्क्लेव रविवार को जंगल सफारी के साथ संपन्न हो गया। भारत नेपाल के बीच पर्यटकीय संभावनाओं व समस्या समाधान के लिए संयुक्त मंच क्रास बार्डर टूरिज्म काउंसिल की आवश्यकता पर जोर दिया गया। तय किया गया कि एक ऐसी काउंसिल बनाई जाए जिसमें दोनों देशों की सहभागिता रहे। नेपालगंज के एक होटल में शुक्रवार की रात थारू, मगर व नेवार सहित अवधी के कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये। भारतीय कलाकरों ने भी आकर्षक नृत्य प्रस्तुत किये। भारतीय क्षेत्र के टूर ऑपरेटर व टूरिंग एजेंट्स के साथ दोनो देशों में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए गहन विचार विमर्श हुआ। कन्क्लेव मे सहभागियों के बीच भारत नेपाल क्रास बार्डर टूरिज्म की संभावना व समस्या समाधान...