नई दिल्ली, जून 16 -- भारत में इंडो-चाइनीज फूड पसंद करने वाले लोगों की गिनती कम नहीं है। इसका चटपटा स्वाद बच्चों से लेकर बड़ों तक को बेहद पसंद आता है। नूडल्स और मंचूरियन को तो लोग खासतौर पर खाना पसंद करते हैं। लेकिन सेहत और स्वाद, दोनों को देखते हुए अगर आप यह स्ट्रीट फूड घर पर बनाकर खाना चाहते हैं तो ट्राई करें सोया मंचूरियन की टेस्टी रेसिपी। सोया मंचूरियन, सोया चंक्स से तैयार होने वाली एक प्रोटीन रिच रेसिपी है, जो मांसपेशियों और ऊतकों के निर्माण और मरम्मत में मदद कर सकती है। यह रेसिपी खाने में इतनी टेस्टी है कि इसका स्वाद एक बार चखने वाले को इसे बार-बार खाने की क्रेविंग होने लगती है। आप इस रेसिपी को शाम के नाश्ते में बनाकर हल्की-फुल्की भूख को शांत कर सकते हैं।सोया मंचूरियन बनाने के लिए सामग्री -1 कप सोया चंक्स -1 छोटा चम्मच अदरक-लहसुन पेस...