पटना, नवम्बर 22 -- एम्स पटना में शनिवार को इंडोस्कोपी-2025 पाटलिपुत्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह राष्ट्रीय सम्मेलन भारतीय एसोसिएशन ऑफ गायनेकोलॉजिकल एंडोस्कोपिस्ट्स व प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की ओर से आयोजित किया गया। सम्मेलन का मकसद स्त्री रोग एंडोस्कोपी में नवीन तकनीकों, सुरक्षित शल्य-प्रक्रियाओं और महिलाओं के नेतृत्व को मजबूत करना है। सम्मेलन पूर्वी भारत में उभरते चिकित्सकों के लिए प्रशिक्षण, नवाचार और महिला एंडोस्कोपिस्ट्स के नेतृत्व को सशक्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा। उद्घाटन सम्मेलन के आयोजन अध्यक्ष डॉ. अनीता सिंह और मुख्य संरक्षक सह एम्स के निदेशक ब्रिगेडियर (सेवानिवृत्त) डॉ. राजू अग्रवाल ने किया। मुख्य अतिथि विश्व प्रसिद्ध की-होल सर्जन डॉ. प्रकाश त्रिवेदी ने व्याख्यान दिया, जिसमें उन्होने शून्य से प...