औरंगाबाद, अक्टूबर 11 -- विधानसभा चुनाव को लेकर औरंगाबाद के इंडोर स्टेडियम में सामग्री कोषांग बनाया गया है। इसका निरीक्षण शनिवार को औरंगाबाद के डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। उन्होंने चुनाव संबंधी सभी व्यवस्था का विस्तार से अवलोकन किया तथा उपस्थित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सामग्री कोषांग में रखे गए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन, वीवीपैट एवं अन्य निर्वाचन सामग्रियों के संधारण, वर्गीकरण, पैकिंग एवं भंडारण की प्रक्रिया की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि निर्वाचन सामग्री के संधारण एवं वितरण की प्रक्रिया को अत्यंत सावधानी से किया जाना चाहिए ताकि मतदान दिवस पर किसी प्रकार की त्रुटि या असुविधा उत्पन्न न हो। मतदान की पूर्व संध्या पर कर्मियों को सौंपी जाने वाली सामग्री और झोले आदि के बारे में जानकारी ली गई। इसमें चेकलिस्ट आदि को लेकर भी निर्...