भागलपुर, दिसम्बर 3 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। सैंडिस कंपाउंड परिसर स्थित इंडोर बैडमिंटन हॉल में सात दिसंबर से राज्यस्तरीय अंतर प्रमंडल बैडमिंटन बालक प्रतियोगिता का आगाज होगा। यह प्रतियोगिता 10 दिसंबर तक चलेगी। यह आयोजन तीन आयु वर्गों अंडर-14, अंडर-17 और अंडर-19 में होना है। पूर्वाह्न 8.00 बजे से शाम 7.00 बजे तक मैच खेले जाएंगे। प्रतियोगिता में प्रत्येक प्रमंडल से तीनों आयु वर्ग में चार-चार खिलाड़ी सहित 12 खिलाड़ी एवं तीन टीम प्रभारी भाग लेंगे। यह जानकारी जिला खेल पदाधिकारी (डीएसओ) जय नारायण कुमार ने दी। डीएसओ ने बताया कि प्रमंडल स्तर की प्रतियोगिता के पूर्व सभी जिलों में जिलास्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन के बाद प्रमंडल स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले चयनित खिलाड़ी ही इसमें भाग लेंगे। सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण पटना...