देवघर, अगस्त 9 -- देवघर। जिला ओलंपिक संघ देवघर के अध्यक्ष डॉ. सुनील खवाड़े के पिताजी स्व. वर्धन खवाड़े की पुण्य तिथि पर 10 अगस्त रविवार को स्थानीय इनडोर स्टेडियम देवघर में एक दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन जिला खेल प्राधिकरण एवं जिला ओलंपिक संघ देवघर के तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा। इस संबंध में देवघर जिला ओलंपिक संघ प्लानिंग कमेटी के अध्यक्ष आशीष झा ने बताया कि इस टूर्नामेंट का मकसद बैडमिंटन में खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारना है। इसके साथ ही अपने को परखना हैं कि उनके खेल का स्तर कितना बढ़ा है। टूर्नामेंट को 5 भागों में बांटा गया है। जिसके तहत सिंगल ,डबल,और मिक्स डबल में कुल 60 खिलाड़ी भाग लेंगे। सभी मैच जिला बैडमिंटन संघ के उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार वर्णवाल उर्फ लालू ,कोच सोनाली दुबे एवं कोच यश गुप्ता के देख रेख में कराया जाएगा। सभ...