भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के इंडोर मल्टीपर्पस स्टेडियम में जल्द खेल गतिविधियां शुरू की जाएंगी। इसके लिए कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने जरूरी निर्देश दिए हैं। कुलपति ने क्रीड़ा सचिव डॉ. संजय कुमार जायसवाल से कहा है कि वे जल्द से जल्द शुल्क निर्धारण कर लें, ताकि गतिविधियां शुरू कराई जा सके। इसके लिए कुलपति के आवासीय कार्यालय में बैठक की गई। कुलपति ने इनडोर स्टेडियम में जल्द खेलकूद गतिविधियों के संचालन के लिए एक ऑपरेशनल कमेटी भी गठित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा एडवाइजरी कमेटी भी बनाई जाएगी, ताकि समय-समय पर खेलकूद को बढ़ावा देने से संबंधित उनसे सुझाव लिया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...