बुलंदशहर, जुलाई 20 -- बुलंदशहर। स्याना विधानसभा क्षेत्र के गांव खाद मोहननगर में केन्द्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने 90 लाख रुपये की लागत से बहुउद्देशीय इंडोर स्टेडियम निर्माण की सौगात दी है। इसको लेकर क्षेत्र के युवाओं ने रालोद जिला कार्यालय पहुंचकर जयंत चौधरी को धन्यवाद प्रेषित किया है। रविवार को रालोद की एक बैठक का आयोजन जिला कार्यालय पर किया गया। बैठक में खाद मोहननगर गांव के युवाओं ने शिरकत की। जिला अध्यक्ष पंकज प्रधान ने कहा कि जयंत चौधरी ने खाद मोहन नगर गांव में बहुउद्देश्य इनडोर स्टेडियम देकर युवाओं को खेल में प्रोत्साहित करने का काम किया है। इससे युवाओं में बहुत जोश है और खुशी की लहर है। पूर्व में भटोना लखावटी और अब खाद मोहन नगर में स्टेडियम देकर जनपद बुलंदशहर के लिए बड़ी सौगात दी है। जिला संयोजक डॉ कुंवरवीर सिंह ने कहा कि केंद्रीय मंत्र...