पूर्णिया, जून 8 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल में इंडोर सेवा में रोगी की संख्या बढ़ने पर 50 से अधिक बेड पुराने वार्ड के बरामदे पर लगाए गए हैं। इन सभी बेड पर इंडोर सेवा के अलग-अलग वार्ड के रोगी हैं। यहां मुख्य रूप से इमरजेंसी सेवा से सटे इंडोर में सर्जिकल विभाग, मेडिकल विभाग, आर्थोपेडिक विभाग के अलावा महिला सर्जिकल और आर्थोपेडिक वार्ड शामिल है। इन पांच विभागों से 100 बेड की सुविधा निहित है। इन विभागों में मरीजों अधिक होने पर बरामदे पर अलग से 50 बेड की सुविधा सुनिश्चित की गई है। मेडिकल कॉलेज अस्पताल के इंडोर सेवा पुराने भवन में इमरजेंसी सेवा से सटे भवन में संचालित हो रहा है। यहां इंडोर सेवा लम्बे समय से संचालित है। यहीं ऑपरेशन थियेटर भी संचालित है। इनमें आर्थोपेडिक, सर्जिकल के छोटे बड़े केस का ऑ...