भागलपुर, जून 27 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। राज्य में संचालित किए जाने वाले एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र में प्रशिक्षुओं के नामांकन के लिए बैडमिंटन बालक एवं बालिका खेल के लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 27 जून यानी शुक्रवार को सैंडिस कंपाउंड के इंडोर बैडमिंटन हॉल में सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक किया जाएगा । इस चयन ट्रायल प्रतियोगिता में न्यूनतम 12 वर्ष एवं अधिकतम 14 वर्ष के प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। इस चयन ट्रायल प्रतियोगिता में चयनित प्रशिक्षु को खेल विभाग द्वारा आवासन, पौष्टिक भोजन, आधुनिक खेल उपकरण, खेल पोशाक, चिकित्सा की सुविधा निःशुल्क एवं दक्ष प्रशिक्षक के द्वारा उनकी देखरेख में वैज्ञानिक तरीके से खेल प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस चयन ट्रायल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपने साथ आधार कार्ड, एक फोटोग्राफ्स एवं बैडमिंटन शटल लेकर आएंगे। ...