रांची, जून 28 -- रांची। मोरहाबादी मंदिर मैदान में बने इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम को झारखंड खेल प्राधिकरण ने जिला परिषद से हैंडओवर ले लिया है। झारखंड खेल विभाग के डिप्टी डायरेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि स्टेडियम का हैंडओवर साझा द्वारा लिया गया है। कहा, राज्य के खिलाड़ियों को जल्द एक अन्य आधुनिक इंडोर बैडमिंटन स्टेडियम की सौगात मिलेगी। करीब 5 करोड़ रुपये की लागत से बने इस स्टेडियम में तीन बैडमिंटन कोर्ट हैं। स्टेडियम में दर्शक स्टैंड, खिलाड़ियों के फिटनेस के लिए जिम व अन्य सुविधाएं हैं। स्टेडियम का शिलान्यास 12 नवंबर 2017 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास और खेल मंत्री अमर कुमार बाउरी ने किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...