चक्रधरपुर, मार्च 7 -- चक्रधरपुर, संवाददाता। अंर्तराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में चक्रधरपुर रेल मंडल के कार्मिक विभाग की ओर से आयोजित किए जा रहे विविध कार्यक्रमों के बीच गुरुवार को स्काउटस एंड गाईड के जागृति केंद्र में विभिन्न विभाग के महिला कर्मचारियों के बीच इनडोर गेम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में कई प्रतियोगिताएं शामिल की गई जिसमें कैंडेल लाईट, वाटर बॉल बेलेंसिंग, बकैट बॉल थ्रो, बॉल खोजो आदि प्रतियोगिता में लगभग 50 महिला कर्मचारियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में मुख्य रुप से रेलवे अस्पताल के चिकित्सिका नंदिनी षन्ड, कार्मिक विभाग की रीना बाला साहू, मोनालिसा चक्रवर्ती, एस एंड टी की कविता, आरती, टोनी सहित बड़ी संख्या में विभिन्न विभाग के महिला कर्मचारी शामिल हुए। विजेता उपविजेता एवं तीसरा स्थान प्राप्त करने वाली कर्मियों को 11 मार्च ...