आगरा, मई 21 -- उच्चतर प्राथमिक विद्यालय एत्मादपुर (कम्पोजिट) परिसर में रोमसन्स ग्रुप प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीएसआर के माध्यम से 50 लाख की लागत से एक भवन का निर्माण कराया गया है। साथ ही 70 लाख की लागत से इंडोर गेम के लिए अत्याधुनिक और भूकंपरोधी भवन भी तैयार कराया जाएगा। बुधवार को नवनिर्मित भवन का अनावरण क्षेत्रीय विधायक डॉ. धर्पपाल सिंह द्वारा किया गया। इस अवसर पर विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह ने कहा कि विद्यालय परिसर में स्टेडियम का निर्माण भी कराया जाएगा। इसी परिसर में इंडोर गेम्स के लिए 70 लाख रुपये की लागत से जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू भदौरिया द्वारा भवन निर्माण कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस स्टेडियम के अलावा उप जिलाधिकारी एत्मादपुर के माध्यम से अन्य जगह भी ओपन स्टेडियम के लिए जगह चिन्हित की जा रही है, जहां जल्द ही ओपन स्टेडियम बनाए जा...