मुरादाबाद, फरवरी 15 -- नगर के एकमात्र खेल मैदान को इंडोर खेल स्टेडियम बनवाने के अलावा नगर क्षेत्र की सड़कों के डिवाइडर पर बने अवैध कट बंद करने की मांग उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की बैठक में उठाई गई। अध्यक्ष संजय जैन ने कहा कि युवाओं के शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल बहुत जरूरी है। इसके लिए नगर में सरकारी अस्पताल के निकट एक ही खेल मैदान है। जिसमें खिलाड़ियों के लिए कोई सुविधा नहीं है, इसलिए उसको इन्डोर स्टेडियम के रूप में विकसित करते हुए खिलाड़ियों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जानी बहुत जरूरी हैं ताकि युवा खेलकर अपना भविष्य बना सकें। इसके अलावा बैठक में दुष्यंत चौहान ने मांग उठाई कि स्टेशन रोड, शाहबाद रोड एवं हाईवे पर डिवाइडर के बीच में लोगों ने अपनी सुविधा के हिसाब से अवैध कट बना लिए हैं ,वहीं रेलिंग को भी काट दिया है इसस...