हाजीपुर, मार्च 14 -- हाजीपुर। संवाद सूत्र वैशाली महिला महाविद्यालय हाजीपुर में स्पोर्ट्स काउंसिल की ओर से इंडोर और आउटडोर खेलकूद प्रतियोगिता का समापन किया गया। प्राचार्य डॉक्टर अलका की अध्यक्षता में आयोजित प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। संयोजिका डॉक्टर संध्या कुमारी ने समापन पर प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया और कहा कि छात्राओं कों खेलकूत गतिविधियों में बढ़ चढ़कर भाग लेना चाहिए। डिस्कस थ्रो में प्रथम स्थान पर निकिता, द्वितीय निशा एवं तृतीय स्थान महिमा ने प्राप्त किया। शॉट पुट में अनीशा सुमन और पूजा विजेता रहीं। वहीं बैडमिंटन में काजल, सरिता रीत और सुमन विजेता रहीं। शतरंज में आरती प्रथम एवं पूजा कुमारी द्वितीय स्थान पर रहीं। प्रतियोगिता में विभिन्न खेलों में जज के रूप में डॉक्टर सोनी भूषण, डॉक्टर विभा, डॉक्टर रीना, डॉक्टर स...