बेगुसराय, फरवरी 3 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। एसबीएसएस महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अवधेश कुमार सिंह उदयना विश्वविद्यालय डेंपसर बाली (इंडोनेशिया) में होने वाले अखिल भारतीय महाविद्यालय प्राचार्य के 27वें अंतरराष्ट्रीय अधिवेशन में हिस्सा लेंगे। यह अधिवेशन 07 फरवरी 25 को होना है। प्राचार्य डॉ. अवधेश ने बताया कि इसमें भारत के विभिन्न विश्वविद्यालयों के 120 प्राचार्य हिस्सा लेंगे। ललित नारायण मिश्रा विश्वविद्यालय दरभंगा के चार प्रधानाचार्य भाग ले रहे हैं। इधर, कॉलेज के प्राध्यापकों व शिक्षकेत्तर कर्मियों ने कहा कि यह बेगूसराय के लिए एक प्रतिष्ठा का विषय है। इतने बड़े कार्यक्रम में जिले का पुत्र डॉ. अवधेश कुमार सिंह इसमें शिरकत करेंगे। जीडी कॉलेज के हिंदी विभाग के प्राध्यापक डॉ. अरमान आनंद ने कहा कि बेगूसराय में विद्वानों की एक समृद्ध परंपरा ...