नई दिल्ली, मई 6 -- केन्द्र सरकार ने मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट को सूचित किया कि इंडोनेशिया में मौत की सजा पाए तीन भारतीयों को कानूनी सहायता सहित अन्य मदद दी जा रही हैं। न्यायमूर्ति सचिन दत्ता की पीठ को केंद्र के वकील ने आश्वासन दिया कि अधिकारी सहायता जारी रखेंगे। पीठ ने इंडोनेशिया में दोषी ठहराए गए तीन भारतीयों के पत्नियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए स्थिति रिपोर्ट मांगी है। इस मामले की अगली सुनवाई 4 अगस्त को होगी।। राजू मुथुकुमारन, सेल्वादुरई दिनाकरन व गोविंदसामी विमलकांधन तीनों तमिलनाडु के रहने वाले हैं। इन्हें जुलाई 2024 में लीजेंड एक्वेरियस मालवाहक जहाज पर 106 किलोग्राम क्रिस्टल मेथ की तस्करी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। उन्हें 25 अप्रैल को इंडोनेशिया के तंजुंग बलाई करीमुन जिला न्यायालय ने मादक पदार्थ कानून के उल्लंघन के लि...