अलीगढ़, अक्टूबर 30 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। इंडोनेशिया दूतावास के एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय का दौरा किया। दौरे का उद्देश्य एएमयू और इंडोनेशिया के प्रमुख संस्थानों के बीच शैक्षणिक सहयोग, छात्र विनिमय और संयुक्त अनुसंधान पहलों को बढ़ावा देना था। यह यात्रा दोनों देशों के बीच शैक्षणिक और सांस्कृतिक संबंधों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम रही। प्रतिनिधिमंडल में शिक्षा एवं सांस्कृतिक अताशे प्रो. फुआद, प्रथम सचिव (राजनैतिक प्रभाग) मुसोनी, प्रथम सचिव (प्रोटोकॉल एवं कांसुलर सेक्शन) अधी बुवोनों और एगो मुल्यावन शामिल थे। प्रतिनिधिमंडल का स्वागत एएमयू के सहकुलपति प्रो. एम. मोहसिन खान, रजिस्ट्रार प्रो. आसिम जफर और जनसंपर्क कार्यालय की एमआईसी प्रो. विभा शर्मा ने किया। पीवीसी कार्यालय में आयोजि...