आरा, फरवरी 15 -- आरा। निज प्रतिनिधि इंडोनेशिया के बाली शहर स्थित उदीयाना यूनिवर्सिटी में एसोसिएशन ऑफ इंडियन कॉलेज प्रिंसिपल की ओर से आयोजित 27वें अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 और उच्च शिक्षा प्रणाली में नवाचार और अकादमिक प्रशासन की भूमिका पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के एसपी जैन कॉलेज सासाराम के प्राचार्य प्रो नवीन कुमार ने व्याख्यान दिया। सम्मेलन छह से 11 फरवरी तक इंडोनेशिया के बाली में आयोजित हुआ। इसमें सात फरवरी के तकनीकी सत्र में उन्होंने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर विस्तृत चर्चा की। प्राचार्य प्रो नवीन कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन में अपना पेपर प्रस्तुत किया है। एनईपी 2020 कार्यान्वयन: चुनौतियां और रणनीतियां पर विस्तार से अपनी बातों को रखा। सम्मेलन में भाग लेने और पेपर प्रस्तुत करने पर प्रो कुमार को कुल...