मुजफ्फरपुर, जून 13 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। शहर के गन्नीपुर मिश्रा टोला निवासी सतीश कुमार को इंडोनेशिया के मोबइल नंबर से मैसेज भेजकर साइबर शातिरों ने 50 हजार रुपये की ठगी कर ली है। उन्होंने साइबर थाने में घटना की एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस को बताया है कि विदेश में रह रहे उसके फुफेरे भाई की तस्वीर वाले फेसबुक आईडी से बीते 28 अप्रैल को उससे चैट किया गया। उसे लगा कि फुफेरा भाई चैटिंग कर रहा है। चैट करने वाले शातिर ने कहा कि विदेश से लौटने वाला हूं। आपके खाते में चार लाख भेज रहा हूं। घर लौटने पर यह रुपये दे दीजिएगा। सतीश तैयार हो गए, लेकिन उनके खाते में रुपये नहीं आए। हालांकि, खाते में रुपये भेजने का एक फर्जी बैंक रसीद सतीश को भेजा गया। इसके बाद इंडोनेशिया के व्हाट्सएप नंबर से फुफेरे भाई बनकर शातिरों ने संपर्क कर झांसा दिया कि वीजा फे...