बगहा, नवम्बर 18 -- वाल्मीकिनगर, एक प्रतिनिधि। गंडक नदी के रास्ते प्रत्येक वर्ष बरसात के दिनों में होने वाली तबाही की रोकथाम को लेकर इंडों- नेपाल के अभियंताओं की हाई लेवल कमेटी की बैठक सोमवार की दोपहर पड़ोसी देश नेपाल के बी गैप बांध स्थित उत्तर प्रदेश के गेस्ट हाउस में आयोजित की गई। इस बैठक में गंडक हाई लेवल स्टैंडिंग कमेटी के सदस्य और अभियंता शामिल रहे। वर्ष 2026 में बाढ़ पूर्व गंडक नदी की तैयारी को लेकर निदेशक जीएफसीसी वरुण सिंह की अध्यक्षता में यह बैठक आयोजित की गई। अभियंता ने बताया कि 16 नवंबर से गंडक नदी के निचले हिस्से जिसमें कुशीनगर जिले से उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती क्षेत्र, सोमवार को गंडक बराज और नेपाल के ए गैप तथा बी गैप बांध का निरीक्षण किया गया। बिहार सरकार के अभियंता,उत्तर प्रदेश के अभियंता, फील्ड ऑफिसर, वरीय अभियंता इस बैठक में ...