लखनऊ, जनवरी 30 -- मोहनलालगंज हरिकंशगढ़ी चौकी में तैनात सिपाही पीके पासवान ने बाइक का इंडिकेटर टूटने पर सीमेंट व्यापारी को पीट दिया। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की धमकी दी। फिर समझौता के नाम पर इंडीकेटर टूटने के बदले पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। सिपाही के चंगुल से छूट कर व्यापारी घर पहुंचा। जिसके बाद मामले की शिकायत डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल से की। शुरुआती जांच में सही मिलने पर सिपाही को लाइन हाजिर कर विभागीय जांच के आदेश डीसीपी ने दिए हैं। उल्टी तरफ से सिपाही कर रहा था ओवरटेक सआदतगंज निवासी शोभित सिंह सीमेंट व्यापारी है। मंगलवार शाम करीब सात बजे वह मोहनलालगंज से घर लौट रहे थे। हरिकंशगढ़ी चौकी से कुछ पहले उल्टी तरफ से बाइक सवार सिपाही पीके पासवान ने व्यापारी की कार को ओवरटेक किया। इस दौरान सिपाही की बाइक में कार टकरा गई और इंडीकेटर...