रुद्रपुर, दिसम्बर 21 -- रुद्रपुर, संवाददाता। रविवार को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम के वेलोड्रोम में आयोजित ट्रैक साइकिलिंग नेशनल चैंपियनशिप इंडिविजुअल परस्यूट के मुकाबले खेले गए। मुकाबलों में रेलवे, उड़ीसा, महाराष्ट्र, राजस्थान के खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक जीते। वहीं विशेष प्रमुख सचिव खेल अमित कुमार सिन्हा भी चैंपियनशिप में पहुंचे। उन्हें आयोजकों द्वारा मोंमेटो देकर सम्मानित किया गया। मैन एलीट इंडिविजुअल परस्यूट 4 किमी में रेलवे के विश्वजीत सिंह ने स्वर्ण पदक जीता। वहीं सर्विसेंस के दिनेश कुमार ने रजत पदक हासिल किया। वहीं पंजाब के हर्षवीर सिंह सेखों ने कांस्य पदक पर अपना कब्जा जमाया। चौथे स्थान पर रेलवे के मंजीत कुमार रहे। वुमेन एलीट इंडिविजुअल परस्यूट 4 किमी. में उड़ीसा की स्वास्ति सिंह ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं राजस्थान की हर्षिता...