नई दिल्ली, नवम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। इंडिया हैबिटैट सेंटर के स्टीन ऑडिटोरियम में जारी 6वां बियॉन्ड बॉर्डर्स फिल्म फेस्टिवल 30 नवंबर तक दर्शकों को सशक्त और विविध सिनेमा से रूबरू करा रहा है। शुक्रवार को चौथे दिन 'गगन गमन' और 'विक्टोरिया' की स्क्रीनिंग ने दर्शकों को प्रभावित किया। सुरूचि शर्मा की 'गगन गमन' एक स्त्री की आध्यात्मिक खोज को संवेदनशीलता से उकेरती है, जबकि सिवारंजनिनी की 'विक्टोरिया' एक युवा ब्यूटीशियन के प्रेम और सामाजिक दबावों के संघर्ष को दर्शाती है। फेस्टिवल में निशुल्क प्रवेश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...