नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रसिद्ध कलाकार मीना यादव की एकल कला प्रदर्शनी 'अस्तित्व: द एसेंस ऑफ बीइंग' का आयोजन 4 से 7 दिसंबर तक इंडिया हैबिटेट सेंटर, लोधी रोड स्थित विजुअल आर्ट्स गैलरी में किया जा रहा है। प्रदर्शनी में मानव जीवन, भावनाओं और आत्मबोध से जुड़ी कलाकृतियों को प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी रोजाना सुबह 11 बजे से शाम 8 बजे तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी। इसमें प्रवेश पूरी तरह निःशुल्क है। कला प्रेमियों को यहां आधुनिक शैली में बनी पेंटिंग्स के जरिए जीवन के गहरे अर्थों से रू-ब-रू होने का अवसर मिलेगा। आयोजकों के अनुसार यह प्रदर्शनी युवाओं और कला के शौकीनों के लिए खास आकर्षण का केंद्र बनेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...