रुद्रप्रयाग, अप्रैल 28 -- पर्यावरण संरक्षण के साथ ही जन समान्य को जागरूक करने के लिए इंडिया हाइक्स ने प्रसिद्ध ग्रीन ट्रेल्स इनिशिएटिव कार्यक्रम को लेकर तुंगनाथ घाटी के पर्यटन गांव सारी में सफाई अभियान चलाया। इस दौरान इस क्षेत्र से करीब 220 किलोग्राम कचरा एकत्रित क‌र अलग-अलग श्रेणियों में छांटा गया।सफाई अभियान गांव के विभिन्न स्थानों के साथ ही प्राकृतिक जल स्रोत में चलाया गया। इन स्थानों पर काफी कचरा जमा था। 25 सदस्यीय टीम ने अभियान में सक्रिय रूप से भाग लिया। मौके पर अमित गुप्ता, ट्रेक कॉर्डिनेटर सोहन नेगी, इक्यूपमेंट इंचार्ज विनोद सिंह रावत, राशन इंचार्ज हर्ष मोहन, कैम्पस इंचार्ज सहित 25 लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...