प्रयागराज, अगस्त 16 -- कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से कौशल प्रतियोगिता इंडिया स्किल कॉम्पिटीशन 2025 के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। अंतिम तिथि 30 सितंबर है। कटरा स्थित प्रदेश के एक मात्र महिला कौशल विकास एवं उद्यमिता केंद्र के प्रमुख जयशिव शर्मा ने बताया कि प्रतियोगिता के युवाओं को उनके कौशल का प्रदर्शन करने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका देती है। इसमें 63 विभिन्न कौशल श्रेणियों को शामिल किया गया है। इनमें आईटी, निर्माण, फैशन, कुकिंग, मेकाट्रानिक्स, हैल्थ केयर, ऑटोमोबाइल सहित कई अन्य तकनीकी व गैरतकनीकी कौशल शामिल हैं। इसमें 16 से 25 साल तक के युवा आवेदन कर सकते हैं। प्रतियोगिता में जिला, राज्य व क्षेत्रीय स्तर पर चयन के बाद राष्ट्रीय स्तर भाग लेने का अवसर मिलेगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को वैश्विक स्तर ...