नैनीताल, अक्टूबर 1 -- नैनीताल, संवादाता। युवाओं के स्किल को विकसित करने के लिए इंडिया स्किल डेवलपमेंट प्रतियोगिता कराई जाएगी। 'सिद्ध पोर्टल के जरिए प्रदेश के चार हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। जिला सेवायोजन कार्यालयों के माध्यम से 16 से 22 साल तक के युवाओं की कला को उभारने के लिए राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता कराई जा रही है। जिला सेवायोजन अधिकारी प्रियंका गड़िया ने बताया कि 30 सितंबर तक पोर्टल खोला गया था। जिसमें चार हजार से अधिक युवाओं ने पंजीकरण कराया है। प्रतिभागियों के लिए 62 तरह की स्किल डेवलपमेंट की प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी। जिनमें कंप्यूटर, इलेक्ट्रानिक, हेयर ड्रेसिंग आदि शामिल हैं। विजेताओं को वर्ल्ड स्किल्स 2026 में भारत का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...