लखनऊ, अक्टूबर 17 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता इंडियन स्किल्स कंप्टीशन में यूपी पंजीकरण के मामले में देश में पहले स्थान पर है। यहां सबसे ज्यादा 1.09 लाख विद्यार्थियों ने प्रतिभाग करने के लिए आवेदन किया है। पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पंजीकरण में 14 गुना की बढ़ोत्तरी हुई है। उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन की ओर से अभियान चलाकर विद्यार्थियों को आवेदन करने के लिए प्रेरित किया गया। व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिलदेव अग्रवाल ने बताया कि देश भर में 63 कौशल श्रेणियों में आयोजित पंजीकरण प्रक्रिया बीते 15 अक्तूबर तक चली। पिछले वर्ष सिर्फ आठ हजार युवाओं ने ही पंजीकरण कराया था। यूपी के बाद देश में दूसरे नंबर पर आंध्र प्रदेश में 58009, तीसरे नंबर पर तमिलनाडु में 54409 और कर्नाटक में 31113 युवाओं ने पंजीकरण...