प्रयागराज, फरवरी 19 -- महाकुम्भ नगर, संवाददाता। सेक्टर-छह के बजरंग मार्ग पर संचालित नेत्र कुम्भ का बुधवार को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की मूल्यांकन टीम ने दौरा किया। टीम के पदाधिकारियों ने अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त शिविर के सभी अनुभागों और जांच प्रक्रिया को देखा। नेत्र कुम्भ के अध्यक्ष केपी सिंह के अनुसार शिविर का उद्देश्य अधिकतम संख्या में लोगों की आंखों की जांच और चश्मों का वितरण करना है। नेत्र कुम्भ में अब तक दो लाख लोगों के आंखों की जांच और लगभग 1.5 लाख जरूरतमंद लोगों को चश्मे वितरित किए जा चुके हैं। मीडिया समन्वयक डॉ. कीर्तिका अग्रवाल के अनुसार टीम के प्रतिनिधि नेत्र कुम्भ की समग्र प्रक्रियाओं और सुविधाओं का मानक के अनुरूप मूल्यांकन कर रहें हैं, जल्द ही उपलब्धियों से अवगत कराएंगे। नेत्र कुम्भ के पदाधिकारियो...