नई दिल्ली, जनवरी 26 -- नई दिल्ली/बर्लिन, विशेष संवाददाता। भारत के गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर वैश्विक मंच पर एक अनोखी सांस्कृतिक पहल देखने को मिली, जब 'इंडिया विदाउट बॉर्डर्स' शीर्षक से आयोजित एक अंतरराष्ट्रीय संवाद के दौरान गीत 'मन जन गण मन गाएगा' का विश्व प्रीमियर हुआ। यह आयोजन लिटरेरी इंटेलेक्ट्स एंड पोएट्स ऑफ इंडियन ओरिजिन (लिपि) यूरोप और राइटफुली योर्ज़ के संयुक्त तत्वावधान में संपन्न हुआ। आयोजन को 'बर्लिन इंडियावाले' समूह का भी समर्थन प्राप्त रहा। यह गीत उन भारतीयों की भावनाओं को स्वर देता है, जो भौगोलिक रूप से भले ही भारत से दूर हों, पर भावनात्मक रूप से आज भी अपनी मातृभूमि से गहराई से जुड़े हुए हैं। गीत की परिकल्पना, लेखन और रचना डॉ. योजना साह जैन ने की है, जो लंबे समय से साहित्य, संस्कृति और वैश्विक भारतीय पहचान से जुड़े विषयों...