नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- आईसीसी वुमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 का आगाज भारत और श्रीलंका के बीच एक रोमांचक मुकाबले के साथ मंगलवार 30 सितंबर को हुआ। टूर्नामेंट के पहले ही मैच में न सिर्फ टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की, बल्कि इस मुकाबले ने महिला क्रिकेट के इतिहास में दर्शकों की उपस्थिति का एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया। भारत और श्रीलंका के बीच इस उद्घाटन मैच को देखने के लिए रिकॉर्ड संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे। आईसीसी के अनुसार, मैच देखने के लिए कुल 22,843 दर्शक मैदान पर मौजूद थे। यह संख्या आईसीसी के किसी भी महिला टूर्नामेंट के ग्रुप फेज के मैच के लिए अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पिछले साल दुबई में आयोजित हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए मैच के नाम दर्ज था। उस...